आयरन-स्टील से लदे वाहन की जांच में लापरवाही के आरोप में घिरे सहायक आयुक्त, राज्य कर, उत्तराखंड अविनाश दीपक को शासन ने क्लीन चिट दे दी है। शासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 सितंबर 2023 को जारी आरोप पत्र को निरस्त करते हुए सभी आरोप वापस ले लिए हैं।
मामला काशीपुर के सचलदल इकाई प्रभारी के कार्यकाल का है, आरोप था कि वाहन में लदे माल की नियमों के अनुसार कार्रवाई नहीं की गई। इस पर शासन ने अविनाश दीपक को आरोप पत्र थमाया था।
अविनाश दीपक ने 22 सितंबर 2023 को लिखित जवाब देकर आरोपों को बेबुनियाद बताया। शासन ने 13 दिसंबर 2023 को विस्तृत जांच के आदेश दिए, जिसकी रिपोर्ट 14 अगस्त 2024 को सामने आई। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा कि लगाए गए आरोप साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर सही नहीं हैं।
शासन ने अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 के तहत अविनाश दीपक को अब सभी आरोपों से बरी कर दिया है।


Editor