उत्तराखंड सरकार ने बीडी सिंह को एक बार फिर चारधाम यात्रा और बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) में मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में सचिव पर्यटन धीरेज गब्र्याल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि भारतीय वन सेवा से सेवानिवृत्त बीडी सिंह लंबे समय तक बीकेटीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत रहे हैं और उन्होंने इस पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभाई हैं। उनके इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें पहले भी चारधाम यात्रा और बीकेटीसी में मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया था। हालांकि, कुछ विरोध के चलते उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।
अब सरकार ने दोबारा उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी है। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार भी इस पद के लिए उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा।

Editor