सैन्य सेवा पूरी कर उत्तराखंड वापस लौटने वाले अग्निवीरों को उत्तराखंड सरकार भी सरकारी नौकरी का अवसर देने पर इन दिनों काम कर रही है। इस क्रम में आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक भी आहूत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार अन्य प्रदेशों की भांति ही 4 वर्ष की अग्निवीर सैन्य सेवा पूरी कर वापस लौटने वाले अग्निवीरों को विभिन्न विभागों की वर्दीधारी नौकरी में क्षेतिज आरक्षण देने पर विचार विमर्श गतिमान है। जिसके तहत पुलिस, परिवहन, आबकारी, वन, एवं अन्य वर्दीधारी सेवा में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण देने पर प्रक्रिया गतिमान है व आज की बैठक में भी इसी निर्णय पर मुहर लगी है। जल्द ही इसका ड्राफ्ट कैबिनेट में भेजा जाएगा।
यह आरक्षण योग्यता के आधार पर दोनों पदों की भर्ती दरोगा / उपनिरीक्षक एवं सिपाही / कॉन्स्टेबल में दिया जाएगा व चयन परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Editor