हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए भरी नियमविरुद्ध उड़ान, UCADA ने हेलीकॉप्टर की वापसी रोकी, अब शुरू हुई जांच !!

जहां एक तरफ जहां बरसात काल में खराब मौसम होने के कारण केदारनाथ शटल सेवा पर DGCA ने रोक लगाई हुई है वंही DGCA की परमिशन का हवाला देते हुए एक हेलिकॉप्टर नियमविरुद्ध देहरादून से केदारनाथ के लिए उड़ान भर गया, मामला जैसे ही सामने आया तो UCADA ने उक्त हेलीकॉप्टर की वापसी पर रोक लगा दी।

जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर को 14 जुलाई के लिए केदारनाथ उड़ान भरने की अनुमति दी गयी थी। उक्त अनुमति DGCA एवं UCADA द्वारा इस शर्त पर दी गयी कि मौसम साफ होने के क्रम में ही हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। आरोप है कि निजी हेलीकॉप्टर कंपनी ने UCADA की चेतावनी को दरकिनार करते हुए कल केदारनाथ के लिए उड़ान भर दी, जबकि UCADA से जुड़े अधिकारी खराब मौसम का हवाला देते रहे।

मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो हेलीकॉप्टर को केदारनाथ लैंड होते ही हेलीकॉप्टर को वंही रोकते हुए प्रशासनिक कार्यवाई अमल में लाई गई। जहां हेलीकॉप्टर को कल ही कुछ घंटों के अंतराल में ही यात्रियों संग देहरादून वापसी करना था वंही UCADA द्वारा हेलीकॉप्टर कंपनी पर कार्यवाई करते हुए हेलीकॉप्टर की वापसी पर रोक लगा दी। जिस कारण यात्री संग हेलीकॉप्टर को कल रात वंही केदारनाथ परिसर में ही गुजारनी पड़ी व आज जब दस्तावेजों एवं लिखित अनुमति को जांच हेतु कब्जे में लिया गया एवं मौसम साफ हुआ तब जाकर हेलीकॉप्टर को शाम के वक्त 24 घण्टे बाद वापसी करने दिया गया।

उक्त प्रकरण पर CEO आशीष चौहान ने बताया कि प्रकरण के जांच के आदेश दे दिए गए हैं एवं DGCA को भी प्रकरण के बारे में सूचित कर दिया गया है। जांच अधिकारी द्वारा निजी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच के उपरांत अगर SOP के अनुसार कुछ नियमविरुद्ध मिलता है तो निजी कंपनी पर करवाई अमल में लायी जाएगी।