प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये मांगने के मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि आर मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर इससे पहले मार्च 2024 में भी इसी तरह ठगी का प्रयास किया गया था। तब पुलिस को तहरीर दी गई तो केस दर्ज नहीं किया गया। यह प्रकरण इन दिनों पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जब उत्तराखंड के टॉप ब्यूरोक्रेट्स की शिकायत तक को दरकिनार कर दिया जा रहा है तो आम जन के थानों एवं चौकी में क्या हाल हो रहे हैं।
वंही इस बार जब प्रमुख सचिव कार्यालय से पुलिस को तीखी शिकायत भेजी गई तो पुलिस ने हरकत में आकर मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।


Editor