हाइकोर्ट ने किए न्यायाधीशों के बम्पर ट्रांसफर, प्रमुख सचिव न्याय से लेकर कुछ जिला जज एवं कई मजिस्ट्रेट भी बदले गए !!

हाइकोर्ट ने किए न्यायाधीशों के बम्पर ट्रांसफर, प्रमुख सचिव न्याय से लेकर जिला जज एवं कई मजिस्ट्रेट भी बदले गए !!

उत्तराखंड शासन में तैनात प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पन्त को अब निदेशक- न्याय अकादमी, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है, उनकी जगह हरिद्वार के जिला जज प्रशांत जोशी को प्रमुख सचिव न्याय के पद पर तैनात करने की सिफारिश की गई है।

इसके अतिरिक्त कुछ जिला जज सहित अन्य मजिस्ट्रेट के भी तबादले किये गए हैं जोकि इस प्रकार है –