शासन ने कसे DM के पेंच, लोकसभा अध्यक्ष के नहीं उठाए कई फोन, प्रोटोकॉल के तहत भी नहीं किया रिसीव, अब हुआ कारण बताओ नोटिस जारी !!

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल (IAS) को शासन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सविन बंसल पर आरोप है कि 12 जून को जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देहरादून के दौरे पर आए हुए थे, तो उन्होंने उचित / पर्याप्त सम्मान एवं प्रोटोकॉल लोकसभा अध्यक्ष को नहीं दिया।

इसके अलावा सविन बंसल पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को फोन पर उचित सम्मान जनक तरीके से जानकारी भी नहीं दी। जिस क्रम में अब सचिव विनोद कुमार सुमन ने डीएम का जवाब तलब किया है। डीएम देहरादून को लोकसभा अध्यक्ष के प्राइवेट सेक्रेटरी द्वारा दो दिन के भीतर मोबाइल और सरकारी नम्बर पर 7 से 8 फोन किए गए, लेकिन आरोप है कि उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर अनसुना कर दिया गया।

जब 10 जून व 11 जून के बाद में सीएम ऑफिस को ये प्रकरण बताया गया तो इसके बाद डीएम देहरादून ने कॉल बैक किया व तब भी आरोप है कि डीएम का व्यवहार भी बेहद खराब था। डीएम लोकसभा अध्यक्ष को रिसीव करने भी नहीं पहुंचे थे।

वंही अब इस प्रकरण सचिव प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी से जवाब मांगा गया था। जिलाधिकारी देहरादून ने इसका जवाब भी दे दिया है। अब आगामी शासकीय कार्यवाई गतिमान है।