इस्तीफा का आवेदन करने वाली IPS रचिता जुयाल के नेतृत्व में होगी चर्चित हरिद्वार भूमि घोटाले की जांच !!

हरिद्वार नगर निगम भूमि घोटाले में विजिलेंस ने पांच सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया है। इसकी कमान एसपी मुख्यालय आईपीएस रचिता जुयाल को सौंपी गई है। इस टीम में एक एक सीओ, दो निरीक्षक व एक सहायक शामिल हैं। शासकीय जानकार बताते हैं कि आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट / आरोपपत्र देने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है व जल्द ही तीनों अधिकारियों को चार्जशीट दे दी जाएगी।

बात करें विजीलेंस जांच का नेतृत्व करने वाली IPS रचिता जुयाल की तो उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही अपना इस्तीफा पारिवारिक कारणों से शासन को सौंपा था। जिसपर करवाई गतिमान है। इस्तीफा स्वीकृत होने के उपरांत उन्हें 10 सितंबर 2025 को समस्त जांच व शासकीय कार्यों से मुक्त कर दिया जाएगा।