उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में मचे बवाल के बाद जहां एक तरफ सिटिंग DM हरिद्वार सहित एक अन्य आईएएस व PCS अधिकारी को शासन ने नगर निगम भूमि क्रय प्रकरण में सस्पेंड कर दिया है तो वंही हरिद्वार व टिहरी जनपद को भी नया जिलाधिकारी दिया गया है।
इन सभी घटना क्रम के बीच अभी आज की तबादला सूची के बाद शासन व जनपद स्तर कर कई प्रभार रिक्त हो गए हैं व कुछ पहले से रिक्त पड़े हैं। अब बात करें टिहरी की DM बनाई गई IAS निकिता खंडेलवाल के विभागों की तो उनके वर्तमान प्रभार किसी अन्य को नहीं दिए गए हैं जिसमे अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक USAC व प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान शामिल है, निकिता को जिलाधिकारी टिहरी जरूर बनाया गया है लेकिन उन्हें पूर्व DM की भांति उपाध्यक्ष, टिहरी विकास प्राधिकरण का प्रभार नहीं दिया गया है। उक्त प्रभार अभी भी रिक्त है। वंही सेवानिवृत्त IAS हरिचंद सेमवाल का चर्चित आबकारी आयुक्त का प्रभार तो अनुराधा पाल को दे दिया गया है लेकिन सेमवाल का आयुक्त खाद्य का प्रभार अभी बिन वारिस के चल रहा है।
वरुण चौधरी के निलम्बन के बाद किसी अन्य को अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग का प्रभार दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड से रिलीव हुए अपर सचिव जितेंद्र सोनकर के दायित्व भी अभी किसी को नही दिए गए हैं। वह शासन में अपर सचिव नियोजन व अपर सचिव युवा कल्याण का प्रभार देख रहे थे। इन सभी रिक्तियों को भरने के लिए शासन जल्द ही एक और तबादला सूची निकालने पर होमवर्क कर रहा है। साथ ही साथ आंकलन है कि कुछ समय बाद शासन स्तर पर व पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, देहरादून, चमोली, चम्पावत सहित अन्य जनपदों में भी फेरबदल किया जाना तय है। वंही लंबे समय से मलाईदार कुर्सियों पर बैठे कुछ PCS अधिकारियों के भी पर कतरने का मन हाईकमान बना चुका है, उस क्रम में भी आपको आगामी दिनों में कुछ शासनादेश देखने को मिल जाएंगे।
IPS तबादला सूची आने की यह है वजह
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही उत्तराखंड की IPS अधिकारी प्रीति प्रियदर्शनी आज उत्तराखंड शासन से रिलीव कर दी गयी है। उनका वर्तमान प्रभार कमांडेंट, 31 PAC कल से रिक्त हो जाएगा। जिस क्रम में इस रिक्ति को भरने के लिए छोटी तबादला सूची जल्द आनी तय है। इसके अतिरिक्त छोटे स्तर पर एक से दो साइड पोस्टिंग पर बैठे IPS व एक छोटे जनपद के कप्तान को नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है। वंही विजिलेंस में IG का प्रभार देख रही IPS बिमला गुंजियाल के सेवानिवृत्त हो जाने के उपरांत विजिलेंस में भी किसी IG या फिर DIG स्तर के अधिकारी को भेजा जा सकता है।

Editor