शासन ने किए 2 IAS अधिकारियों के तबादले, बदले गए 2 DM !!

शासन ने किए 2 IAS अधिकारियों के तबादले, बदले गए 2 DM !!

2013 बैच के IAS अधिकारी मयूर दीक्षित को बनाया गया जिलाधिकारी हरिद्वार !!

वंही शासन में तैनात अपर सचिव निकिता खंडेलवाल को दिया गया DM टिहरी व निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना का प्रभार !!

शासन ने अभी निकिता खंडेलवाल के समस्त चार्ज किसी को नहीं दिए हैं, इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का प्रभार भी अभी किसी को नहीं दिया गया है। संभावना है कि आगामी IAS तबादला सूची में यह जिम्मेदारी किसी अन्य को दी जा सकती है।