इस IPS ने किया इस्तीफे के लिए आवेदन, वंही उसी विभाग के दूसरे अधिकारी का हुआ 2 दिन पूर्व ट्रांसफर, कहीं ….  

उत्तराखंड पुलिस विभाग की IPS अधिकारी रचिता जुयाल ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन को पत्र प्रेषित कर इस्तीफे के लिए आवेदन किया है। बता दें कि रचिता जुयाल इस वक्त विजिलेंस में SP की जिम्मेदारी देख रही थी।

वंही एक दिन पूर्व ही विजिलेंस के ASP मिथिलेश कुमार का भी ट्रांसफर विजिलेंस से PAC कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार रचिता जुयाल ने पत्र में इस्तीफे की पीछे की वजह पारिवारिक समस्या दर्शायी है।

पुलिस विभाग की माने तो दोनों प्रकरणों में कोई संबंध नही है यह सिर्फ संयोग है व मिथिलेश कुमार का ट्रांस्फर भी एक रूटीन प्रक्रिया के तहत किया गया है। लेकिन दोनों प्रकरण 24 घंटों के बीच हुए हैं जोकि कई तरह के सवालों को पैदा कर रहे हैं।

बात करें ASP मिथिलेश कुमार की तो उनके ट्रांसफर को लेकर भी कई सवाल भी शासन से महकमे व महकमे की गलियारों के बीच तैर रहे है। जिस अधिकारी के रहते हुए विजिलेंस नए आयाम पर पंहुचा है व जिनके नेतृत्व में बड़े बड़े अधिकारियों यहां तक की पुलिस विभाग के दरोगा तक को 5 लाख की रिश्वत के साथ ट्रैप किया गया, उसके लिए एकल आदेश निकालकर रूटीन ट्रांसफर किन परिस्थितियों में किया गया ?

खैर यह सभी संभावनाएं हैं जिनपर विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है। चर्चा होना भी लाजमी है क्योंकि खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नो टॉलरेंस विजन को सत प्रतिशत साकार करने वाले विभाग विजिलेंस से जुड़ी है।

विजिलेंस की एक और अधिकारी का हो रही रिटायर

विजिलेंस विभाग में IG पद की जिम्मेदारी देख रही IPS बिमला गुंजियाल भी आज अपनी सेवा से सेवाकाल पूरा होने के उपरांत सेवानिवृत्त हो रही है।