सचिवालय में हुए SO से लेकर RO तक के तबादले, देखें सूची !!

नए मुख्य सचिव आनंद वर्धन की धमक से सालों से एक ही अनुभागों में तैनात अनुभाग अधिकारियों से लेकर समीक्षा अधिकारियों की कुर्सी हिल गई है। जानकारी के अनुसार सचिवालय में अब बड़े स्तर पर तबादलों का दौर शुरू हो गया है, जिस क्रम में आज प्रथम सूची SAD यानी सचिवालय प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है।

बात करें SO यानी अनुभाग अधिकारियों की तो प्रोमिला कोठारी को गृह अनुभाग 7, जसवंत चौहान को कार्मिक अनुभाग 4, सुनील राय को PWD अनुभाग 3, चित्रेश मित्तल को शहरी विकास अनुभाग 3, प्रमिला टम्टा को अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग, नीता जयराज को पर्यटन अनुभाग 2 (प्रभारी) व वेद प्रकाश कुलियाल को विधायी अनुभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं –

RO अभिनव भट्ट को बाध्य प्रतीक्षा से मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 1, शिवांगी ठाकुर को मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 1 से चिकित्सा स्वास्थ्य अनुभाग 2, आशीष गौड़ को स्वास्थ्य अनुभाग 2 से लोक निर्माण अनुभाग 3, राजेंद्र मेहरा को प्रोटोकॉल अनुभाग से नियोजन अनुभाग 1 व औली को नियोजन अनुभाग 1 से स्थानांतरण कर प्रोटोकॉल अनुभाग में तैनात किया गया है।