शासन में हुए सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले !!

उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन विभाग ने किए पदोन्नति के सापेक्ष तबादले !!

जिस क्रम में संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नत हुए गजेंद्र सिंह कफलिया को गृह व कौशल विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके अतिरिक्त संयुक सचिव राजेन्द्र पटियाल को मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ साथ अब कार्मिक व PWD विभाग की जिम्मेदारी भी दी गयी है।

वंही अनु सचिव पद पर आए रमेश सिंह नितवाल को जलागम विभाग तो सुरेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनाती मिली है।

चर्चा यह भी है कि अप्रैल माह में एक और तबादला सूची आने की उम्मीद है, जिसमे सालों से एक ही विभाग में जमे कई अधिकारियों को हिलाये जाने की संभावना है।