प्रतिनियुक्ति पर तैनात उत्तराखंड कैडर के 2 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल हुआ है, DOPT ने जारी किए विधिवत आदेश !!
2009 बैच के आईएएस अधिकारी राघव लंगर को केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग NMC में सचिव (संयुक्त सचिव स्तर) पर तैनात किया गया है।
वंही 2009 बैच की ही आईएएस अधिकारी ज्योति यादव को भी केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस राघव लंगर 6 माह बाद अपने मूल कैडर उत्तराखंड वापस आ जाएंगे। उत्तराखंड में वह सचिव स्तर पर पदोन्नत हो चुके हैं। उनके वापस आने की प्रमुख वजह 7 साल की वह समय अवधि है जोकि उन्होंने अपने मूल कैडर से दूर रहकर प्रतिनियुक्ति में निकाल दी है। नियमानुसार एक IAS अधिकारी लगातार सिर्फ 7 सात वर्ष के लिए ही प्रतिनियुक्ति पर रह सकता है, व 3 अक्टूबर 2025 को वह 7 वर्ष पूरे हो जाएंगे।

Editor