उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर !!
नगर निगम चुनाव की अचार संहिता के दौरान हुए एक टेंडर प्रकरण में आज नैनीताल हाइकोर्ट ने फटकार लगाते हुए प्रकरण की विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।
जानकार बताते हैं कि नगर निगम अचार संहिता के दौरान 47 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठाने हेतु टेंडर निकाला गया था, आरोप है कि अचार संहिता के दौरान ही एक कंपनी को फायदा पंहुचाते हुए नियम विरुद्ध (Conflict of Interest) टेंडर अलॉट कर दिया गया।
आज याचिका की सुनवाई करते मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने उक्त प्रकरण पर ADG विजिलेंस को तत्काल जांच शुरू करके 2 हफ्ते में रिपोर्ट न्यायालय को जमा करने को कहा है।
कोर्ट के निर्देश के क्रम में शाम होते होते विजिलेंस की एक टीम ने नगर निगम देहरादून में दस्तक देकर उक्त प्रकरण से जुड़े समस्त दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं व जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम के जानकार बताते हैं कि वह टेंडर प्रशासक के तौर पर जिलाधिकारी देहरादून के अनुमोदन के क्रम में निकाला व खोला गया था।


Editor