CMO देहरादून सहित स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे कई पद, जल्द जारी हो सकती है तबादला सूची !!

स्वास्थ्य महकमे में इन दिनों CMO, CMS, JD व AD स्तर के तबादलों को लेकर होमवर्क चल रहा है। हाल ही में JD व AD रैंक पर पदोन्नत हुए कई डॉक्टरों को भी पदोन्नति के सापेक्ष नवीन तैनाती मिलने जा रही है।

रिक्त पड़ी CMO देहरादून की कुर्सी भी इसी लिस्ट में भर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उधमसिंहनगर, पौड़ी व चमोली जनपद के CMO बदलने की भी चर्चा है।

वंही हाल ही में AD व JD स्तर पर पदोन्नत हुए कई डॉक्टरों को भी नवीन तैनाती मिलने जा रही है व CMS स्तर के भी कई अधिकारियों की इस बार कुर्सी हिलाने की तैयारी है। शासन व विभागीय मंत्री स्तर यह सभी मंथन पूरा हो चुका है व जल्द ही तबादला सूची जारी हो जाएगी है।