बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं अन्य सदस्यों का तीन वर्ष का कार्यकाल जनवरी माह में खत्म हो गया है। जिसके बाद अब नए पदाधिकारियों की खोज शुरू हो गयी है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण व आगामी यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व आगामी कुछ दिनों में ही नए बोर्ड की घोषणा होनी है।
जानकारों की माने तो BKTC के अध्यक्ष पद हेतु कुछ नाम काफी चर्चाओं में है जिसमे हेमंत द्विवेदी, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, भास्कर डिमरी, ऋषि प्रसाद सती, चंडी प्रसाद भट्ट, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल का नाम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त पुनः एक और कार्यकाल के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी दावेदारी कर रहे हैं।
वंही बात करें उपाध्यक्ष पद की तो रघुवीर सिंह बिष्ट, कुलदीप रावत, निवर्तमान उपाध्यक्ष किशोर पंवार व डॉ आशुतोष किमोठी का नाम भी चर्चाओं में है।
Editor