कल बन्द रहेंगे यह चुनिंदा निजी स्कूल, व आधे दिन तक खुले रहेंगे यह सरकारी विद्यालय, इस कारण से जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश !!

जनपद देहरादून के जिन जिन विद्यालयों में चुनाव हेतु पोलिंग बूथ बनाए गए हैं उन उन निजी विद्यालयों में कल व परसो यानी 22 व 23 जनवरी को पूरे दिन का अवकाश घोषित किया गया। वंही सरकारी व अशासकीय विद्यालयों में कल 22 जनवरी को आधे दिन बाद छुट्टी कर दी जाएगी व 23 जनवरी को सम्पूर्ण दिवस के किये अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन देहरादून में बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया है।