BKTC के कर्मचारी की ठंड व हार्ट अटैक पड़ने के कारण हुई मृत्यु, मंदिर परिसर में रात भर बर्फ के नजदीक रहने के कारण सुबह तक अकड़ गया था शरीर !!

केदारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर !!

केदारनाथ मंदिर परिसर में रात भर बाहर एक दुकान के नजदीक पड़े रहने के कारण BKTC बद्री केदार मंदिर समिति के कर्मचारी की हुई मृत्यु !!

जानकारी के अनुसार BKTC द्वारा केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद कुछ कर्मचारियों को देख रेख के लिए वहां तैनात किया जाता है। जिसमे से एक कर्मचारी देर रात रात्रि गश्त के दौरान मंदिर परिसर के नजदीक एक दुकान पर मौजूद था, रात्रि में दुकान में मौजूद होने के दौरान ही उसे भारी बर्फबारी से लगी सर्दी के कारण दिल का दौरा पड़ा है। जब तक सुबह सवेरे उक्त कर्मचारी की खोजबीन शुरू हुई तो उक्त का शरीर दुकान के समीप बर्फ के कारण जकड़ा मिला है।

रुद्रप्रयाग के SP अक्षय कोड़ें ने बताया कि मृत्यु की आधिकारिक वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगी, फिलहाल हेलीकॉप्टर के माध्यम से शव को नीचे लाया जा रहा है।