शासन ने किये इन अधिकारियों की जिम्मेदारियों में सूक्ष्म बदलाव !!

उत्तराखंड शासन ने अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है !!

IAS हिमांशु खुराना से अब सचिव, सेवा का अधिकार की जिम्मेदारी हटा दी गयी है, अब उनके पास सिर्फ CEO PMGSY, PD जलागम व अपर सचिव जलागम की जिम्मेदारी बची है। वंही सचिव बाल अधिकार संरक्षक आयोग के पद पर तैनात PCS डॉ शिव कुमार बरनवाल को अब अतिरिक्त रूप से सचिव, सेवा का अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग पर गयी MD परिवहन निगम, रीना जोशी की जिम्मेदारी अगले कुछ समय के लिए IRTS अधिकारी अपर सचिव नरेंद्र कुमार जोशी को दी गयी। यह आदेश सचिव परिवहन की ओर से जारी किया गया है।