DOON MIRROR की खबर का एक बार फिर असर हुआ है, कल लिखी गयी खबर का संज्ञान लेकर शासन ने उत्तराखंड सचिवालय में खाली पड़े अनुभागों में SO तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही साथ कुछ अन्य अनुभाग अधिकारियों की भी जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है।
संदीप शर्मा को गृह अनुभाग 1 से अवमुक्त करते हुए स्वास्थ्य अनुभाग 4 का प्रभार दिया गया है, वंही SO राजीव नयन पांडे से संस्कृति अनुभाग हटाकर गृह 1 की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त अनुभाग अधिकारी विवेक गर्ग को स्वास्थ्य अनुभाग 4 से हटाकर कर SAD अनुभाग 4 में तैनाती दी गयी है। वंही शेर अली को गृह 5 से हटाकर कृषि अनुभाग 2 व अरविंद दिवाकर को अब गृह अनुभाग 5 की जिम्मेदारी दी गयी है। सैनिक कल्याण विभाग में अब हरीश रावत को भेजा गया है।
लंबे समय से रिक्त चल रहे लघु सिचाई विभाग में SO विनय अगरवाल को लाया गया है। हाल ही में प्रभारी SO बनाई गई 2 महिला अधिकारों को भी अनुभाग का चार्ज दिया गया है, रेणुका बाला चौधरी – संस्कृति शिक्षा तो अनुपमा नौटियाल को कृषि अनुभाग 4 की जिम्मेदारी दी गयी है।

Editor