जनपद देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सोंग बांध प्रोजेक्ट का काम अब जल्द शुरू हो जाएगा। बांध का काम शुरू होने से पूर्व पहले सिचाई विभाग मालदेवता से बांध स्थल तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाएगा। साथ ही साथ मालदेवता क्षेत्र में स्तिथ स्टील गार्डर पुल का नवनिर्माण भी किया जाएगा।
बता दें कि मालदेवता स्तिथ मौजूदा स्टील गार्डर पुल फिलहाल इतना मजबूत नहीं है कि उससे भारी भरकम वाहन, मशीन व उपकरण निर्माण स्थल तक ले जाए जा सकें, इसलिए सिचाई विभाग ने उक्त पुल व 10 किलोमीटर सड़क मार्ग का नवनिर्माण करने का फैसला लिया है जिसके लिए शासन ने आज 66 करोड़ रुपये जारी व स्वीकृति भी प्रदान कर दी हैं। बता दें कि शासन ने कुछ रोज पूर्व 40 करोड़ रुपये भी अवमुक्त किये थे जिनका इस्तेमाल स्थानीयों के पुर्नवास संबंधित कामों में किया जाएगा।
Editor