चार दिन के लिए परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, अन्य मार्गों पर रहेगा वाहनों का भार !!

पुलिस ने गुरुवार से परेड ग्राउंड में शुरू होने वाले चार दिवसीय आयुष सम्मेलन के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा। सिटी बस, विक्रम वाहनों के रूट भी डायवर्ट किए गए।

वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहे से कॉन्वेन्ट तिराहा जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट-01) से प्रवेश करेंगे। इन वाहनों के लिए यहां पार्किंग व्यवस्था की गई है। वीआईपी और अधिकारियों के वाहन मंच के पीछे और मल्टीपरपज हॉल में पार्क होंगे। प्रतिभागियों के वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, काबुल हाउस और दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होंगे। धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून अस्पताल चौक की ओर से आने वाले वीआईपी के वाहन रेंजर्स ग्राउंड, सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज और काबुल हाउस ग्राउंड, जबकि प्रतिभाग करने वाले स्टॉल संचालकों के वाहन गुरुनानक ग्राउंड रेसकोर्स में पार्क होंगे।

वंही परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर और इनर नौ बैरियर लगाए जाएंगे। आउटर प्वाइंट के तहत ईसी रोड, सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहे पर बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं, इनर प्वाइंट के तहत रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडौन चौक, कॉन्वेन्ट तिराहे पर बैरियर लगाए जाएंगे।