डेपुटेशन बीच मे छोड़ वापस लौटी यह IPS अधिकारी, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !!

IPS दीपम सेठ के बाद अब उत्तराखंड कैडर की चर्चित IPS अधिकारी रचिता जुयाल उत्तराखंड वापस लौट आयी है !!

जल्द ही वह उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में जॉइन / आमद करेंगी !!

बता दें कि 2015 बैच की IPS रचिता जुयाल वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर एडिशनल डायरेक्टर, IB इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के पद पर तैनात थी !!

रचिता की उत्तराखंड में वापसी होने से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हुआ पड़ा है, चर्चा यह भी है कि उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है !!