फर्जी EWS सर्टिफिकेट के बदौलत MBBS में दाखिला लेने पंहुचे कुछ छात्र, संदिग्ध प्रतीत हो रहे EWS प्रमाण पत्र !!

एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे दस छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र जाली होने का संदेह है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सभी के जांच शुरू कर दी है।

मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए फर्जीवाड़ा पहले भी होता रहा है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पूर्व में कई छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई हो चुकी है। इस बार फिर फर्जी तरीके से एडमिशन की कोशिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ छात्रों ने खुद को EWS श्रेणी में दिखाकर प्रमाण पत्र पेश कर दिया। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी।

वंही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया में जुटे लोगों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में गड़बड़ियां मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि कई छात्रों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पर संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। जिनकी जानकारी गोपनीय तरीके से विवि को भेजी गई है, ताकि इन प्रकरणों की गुप्त तरीके से भी जांच की जा सके।

विभागीय सूत्र यह भी बताते हैं कि कुछ मामलों में परिवारजनों ने अपने बच्चों को कागजात में बेदखल दिखाकर, EWS श्रेणी के लिए उपयुक्त / योग्य दर्शाकर, EWS प्रमाण पत्र भी बनाये हैं। जिससे उनका दाखिला EWS कोटे की MBBS सीटों पर हो सके।