3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी उत्तराखंड आ रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार व शासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार 17, 18 व 19 अक्टूबर को सुमन बेरी नीति आयोग की टीम के संग देहरादून व हरिद्वार जाएंगे।
बता दें कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड में केंद्र पोषित योजनाओं के माध्यम से अवस्थापना विकास की गति तेज की जा रही है। साथ ही इन योजनाओं को जमीन पर उतारने में पेश आने वाली दिक्कतों को दूर करने में केंद्र सरकार भी रुचि ले रही है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष के दौरे से राज्य को उम्मीदें बंधी हैं।
राज्य के पास खुद के संसाधन बेहद सीमित हैं। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की लागत भी ज्यादा आ रही है। ऐसे में राज्य के सालाना और फिर अनुपूरक बजट में भी बड़ा हिस्सा व साझेदारी केंद्रीय योजनाओं के रूप में मिलने वाली मद का है। राज्य के विकास के लिए ये भी जरूरी है कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन मजबूती से हो। क्रियान्वयन को लेकर पिछले कुछ वर्षों में राज्य की स्थिति सुधरी है। अगले साल के लिए बननी है योजना अब अगले साल के लिए भी विकास योजनाएं तैयार की जानी हैं।
इस कड़ी में राज्य सरकार आगामी योजनाओं व नीतियों का खाका नीति आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष रखने जा रही है। जिससे इन पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हो सके और राज्य को केंद्र से ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके।
सचिव नियोजन डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष उत्तराखंड दौरे के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद भी जाएंगे जहां वह एस्पिरेशनल (Aspirantional) ब्लॉक व एस्पिरेशनल जनपद का भी जायजा लेंगे। जिसके बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के सचिवों संग बैठक करेंगें, इस बैठक में प्रदेश की आगामी योजनाओं व नीतियों पर चर्चा होगी।
Editor