गढ़वाल व कुमाऊं में 2-2 नए हाईटेक शहर बसाने जा रहा आवास विभाग, इन 4 क्षेत्रों में विभाग ने परखी जमीनी स्तिथि !!

उत्‍तराखंड में बढ़ती आबादी व बढ़ते पलायन को देखते हुए धामी सरकार, देहरादून व हल्द्वानी के बाद अब पहाड़ों में भी हाईटेक शहर बसाने जा रहा है। सचिव आवास आर. मीनाक्षी सुंदरम के आदेश पर उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) ने शहरों को बसाने का काम भी शुरू कर दिया है।

जिसके तहत प्रथम फेज में गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र में 2-2 नए शहर हेतु जमीन के चयन का कार्य चल रहा है। सचिव आवास डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि गढ़वाल में श्रीनगर व गौचर वंही कुमाऊं में चंपावत व पिथौरागढ़ में जमीन देखी गयी है। फिलहाल इन शहरों का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी अमरीकी कंपनी मैकेंजी को सौंपी गई है। सचिव आवास आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि गढ़वाल में सभी नए शहर रेलवे स्टेशन के करीब ही बसाए जाएंगे व सभी चरणबद्ध तरीके से एक-एक करके नए शहर विकसित किए जाएंगे।