IFS शुशांत पटनायक की नवीन तैनाती पर मचा बवाल, शासन को पता नही किसने करी तैनाती !!

उत्तराखंड वन विभाग के सीनियर आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक एक बार फिर चर्चाओं में हैं। सुशांत पटनायक को वन मुख्यालय में NTFP का चार्ज दिया है। इस तैनाती की चर्चा इसलिए है क्योंकि सुशांत पटनायक पर महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है व इनके घर पर हाल ही में ED की रेड पड़ी थी।

महिला प्रकरण के बाद उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया गया था, लेकिन उन्हें हाल ही में बिना शासन के अनुमोदन के NTFP का चार्ज दे दिया गया। जानकर बतातें हैं कि यह चार्ज मुख्यालय स्तर पर HOFF ने दिया है।

इस प्रकरण पर यह भी तर्क दिया जा रहा है कि जब शुशांत पटनायक को अटेच शासन ने किया था तो मुख्यालय उन्हें अतिरिक्त प्रभार कैसे दे दिया।

वंही HOFF ने इस प्रकरण पर बताया कि CCF NTFP की कुर्सी खाली चल रही थी तो उन्होंने नितांत अस्थायी व्यवस्था के तहत यह कदम उठाया है।