IPS केवल खुराना के तरह ही अब नए कमांडेंट जनरल से भी होमगार्ड विभाग को बड़ी आस !!

कहते हैं न इंसान को उसके द्वारा किये गए कार्यों से जाना जाता है वैसे ही पुलिस महकमे के IPS अधिकारी IG केवल खुराना को भी उनके द्वारा किये गए कीर्तिमान कामों के लिए जाना जाता है।

खुराना चाहे SSP देहरादून के पद पर रहे हो या डायरेक्टर ट्रैफिक के पद पर उनके द्वारा तब लिए गए बड़े बड़े निर्णयों की आज भी प्रशंसा होती है। कुछ इसी प्रकार कमांडेंट जनरल, होमगार्ड के पद पर तैनात रहे IPS केवल खुराना के फैसलों व पहल के मुरीद समस्त होमगार्ड विभाग है।

निजी कारणों से IPS केवल खुराना के निवेदन पर सरकार व शासन ने कुछ दिन पूर्व उनसे होमगार्ड का चार्ज हटा दिया था, व प्रदेश के सीनियर मोस्ट IPS अधिकारी ADG पी.वी.के प्रसाद को उनके बदले महासमादेष्टा / कमांडेंट जनरल होमगार्ड का प्रभार दे दिया था। अब IPS केवल खुराना के तरह ही समस्त होमगार्ड विभाग को उम्मीद है कि नए अधिकारी भी पूर्व की भांति विभाग के पक्ष में बड़े निर्णय लेंगे।

IPS केवल खुराना के कार्यकाल में यह हुए थे बड़े निर्णय –

  • प्रत्येक होमगार्ड कर्मचारियों को वर्ष भर में 12 CL व 6 माह की मेडिकल अवकाश लेने का अधिकार मिला
  • पहली बात होमगार्ड के जवानों को पिस्टल व राइफल चलाना शिखाया गया व असला रखने हेतु भी ट्रेन किया गया, जिसके बाद होमगार्ड को भी गनर के रूप में पहचान मिली
  • होमगार्ड का अपना बेंड ‘मासका बाजा’ की शुरुआत की गई व होमगार्ड को नई पहचान दिलाई
  • आम जनमानस के सहायता के लिए बनाया गया ध्रुव ऐप
  • पहली बार प्रदेश में होमगार्ड Bullet Prade Stunt टीम – ‘दहाड़ दस्ता’ की भी शुरुआत की गई।