जिला चिकित्सालय कोरोनेशन की इमरजेंसी से वेंटीलेटर चोरी हो गया। तीन जुलाई के मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने 29 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया।
कोरोनेशन की नई बिल्डिंग में मैदानी तल पर इमरजेंसी चलती है। चौबीस घंटे स्टाफ की तैनाती है। इसके बावजूद यहां इमरजेंसी परिसर में तीन जुलाई की रात एक पोर्टेबल वेंटीलेटर चोरी हो गया। दूसरे वेंटीलेटर को खेालने का प्रयास किया, लेकिन खुल नहीं पाया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को चोरी की भनक तक नहीं लगी।
मामला विभागीय अफसरों तक पहुंचा तो मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में नौ जुलाई को इमरजेंसी चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक चंद्र गहतोड़ी ने डालनवाला थाने में तहरीर दी, जिस पर सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
वंही रायपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भी लाखों की चोरी हो गई। वारदात सोमवार रात हुई। मंगलवार सुबह पता लगा तो थाने में तहरीर दी गई। रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रताप सिंह रावत ने तहरीर में बताया कि दफ्तर के लॉकर से 1.21 लाख की नगदी, चार प्रिंटर, तीन यूपीएस, तीन सीपीयू, लैब से माइक्रोस्कोप, ग्लूकोमीटर, हिमोग्लोबिन मीटर और डेंटल विभाग से उपकरण चोरी हुए। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
Editor