Big Breaking- मेट्रो बोर्ड ने देहरादून में NEO- मेट्रो के लिए दी सहमति, धामी सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए बढ़ाया अहम कदम !!

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, राज्य मेट्रो बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा निर्णय !!

बोर्ड बैठक में आज देहरादून NEO – मेट्रो प्रोजेक्ट को दी गयी सैद्धान्तिक सहमति, अब केंद्र नही बल्कि 100 प्रतिशत राज्य बजट से होगी इस प्रोजेक्ट की फंडिंग, जिसके लिए अब इस प्रोजेक्ट को PIB (पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड) में रखा जाएगा।

बता दें कि कुछ माह पूर्व केंद्र सरकार ने देहरादून NEO मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्र से फण्ड / अनुदान देने से मना कर दिया था, जिसके बाद आज बोर्ड बैठक में उक्त अहम निर्णय लिया गया है !!

आज बैठक में यह भी फैसला हुआ कि सलाहकार के तौर पर मैकेंजी कंपनी इस प्रोजेक्ट की विस्तृत केस स्टडी कर अपनी रिपोर्ट PIB (पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड) को देगी।

उक्त रिपोर्ट में स्टेशन-वार टिकट का मूल्य, कुल प्रोजेक्ट की लागत व राज्य सरकार व मेट्रो बोर्ड का सलाना मुनाफा सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी होगी।इस रिपोर्ट के आधार पर ही  PIB (पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड) अपनी अंतिम सहमति देगा, जिस क्रम में यह प्रोजेक्ट कैबिनेट में भेज दिया जाएगा।

आसान भाषा मे समझाएं तो धामी सरकार ने देहरादून शहर में Neo – मेट्रो चलाने का मन बना लिया है, व जल्द सभी प्रक्रिया पूरी कर धरातल पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

कैबिनेट मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है। पहले आईएसबीटी रूट के ट्रैक को जाखन तक ले जाने का प्लान था। लेकिन राजपुर रोड पर जमीन अधिगृहण में ज्यादा दिक्कतों को चलते प्रथम चरण में इस रूट को गांधी पार्क तक सीमित किया गया है। गांधी पार्क में यह ट्रैक एफआरआई- रायपुर रोड ट्रैक में मिल जाएगा।


रुट और स्टेशन


FRI से रायपुर : 13.9 किमी ट्रेक

■ स्टेशन – एफआरआई, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, गांधी पार्क, सीएमआई, आराघर, नेहरू कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, अपर नत्थनपुर, ओएफडी, हाथीखाना, रायपुर


ISBT से गांधी पार्क : 8.5 किमी ट्रेक

■ स्टेशन – आईएसबीटी, सेवलाकला, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, रेलवे स्टेशन, कोर्ट, गांधी पार्क