दून में डबल हेलमेट पहनने पर हुई सख्ताई, RTO ने शुरू किया चलानी अभियान !!

सरकार के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने दोपहिया पर हेलमेट और चौपहिया में सीट बेल्ट न लगाए जाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू दी है। बुधवार को टीमों ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी में 296 लोगों के चालान किए।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पर पूरे संभाग में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए सभी जगह टीमें बनाई गईं। दून में चार टीमों का गठन किया गया। एआरटीओ राजेंद्र बिराटिया, परिवहन कर अधिकारी एमडी पपनोई, श्वेता रौथाण और अनुराधा पंत के नेतृत्व में टीम ने शहर के मुख्य रूटों पर 179 चालान किए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 92, टिहरी में 16, उत्तरकाशी में नौ चालान किए गए। उन्होंने बताया कि कुछ दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उनके पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, ऐसे लोगों का भी एक-एक हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही दोपहिया वाहन चालक का लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया।