हल्द्वानी के वनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में नजूल भूमि पर धार्मिक स्थल और मदरसा तोड़े जाने से नाराज लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। शाम करीब चार बजे कार्रवाई शुरू हुई तो उपद्रवियों ने घरों की छतों से पथराव और गलियों में आगजनी शुरू कर दी। उपद्रवियों ने तीन घंटेमें करीब सौ से अधिक दोपहिया और चौपहिया वाहन फूंक डाले।
बता दें कि प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए सैकड़ों युवा, छोटे बच्चे और महिलाएं पहले से ही तैयार थे। अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के दौरान स्थिति को काबू करने में लगे पुलिसकर्मियों पर गलियों में एकत्र क्षेत्रीय लोगों की भीड़ ने जमकर पथराव किया। उपद्रव के बीच अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोककर अधिकारी और पुलिसकर्मी वापस लौटने लगे। इस पर दंगाइयों ने वाहनों में आग लगाकर रास्ता बंद करने की कोशिश की। बलवाइयों ने पुलिस की सिटी पट्रोल कार और नगर निगम का ट्रैक्टर भी फूंक दिया। सूत्रों के अनुसार, पत्थरबाजी से पुलिस के दर्जनों अफसरों समेत 200 से अधिक जवान घायल हो गए। एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा, एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार समेत कई अफसरों के भी घायल होने की सूचना है।
पूरे बवाल में छह लोगों की मौत की पुष्टि देर रात तक हुई। वनभूलपुरा के गफूर बस्ती निवासी जॉनी और उनके बेटे अनस को गोली लगने के बाद निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ गांधीनगर निवासी फहीम (30) को गोली लगने के बाद एसटीएच भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया।
Editor