पुलिस महकमे में हुए 2 CO / DSP के तबादले
DGP अशोक कुमार के मौजूदा PRO उपाधीक्षक शान्तनु पराशर का तबादला जनपद हरिद्वार किया गया है व चंपावत से विवेक कुटियाल को PHQ में तैनाती दी गयी है।
बता दें कि 10 नवम्बर 2023 का यह आदेश पूर्व की भांति न जाने क्यों मीडिया सेल के माध्यम से व अन्य आधिकारिक माध्यम से प्रकाशित होने के बजाए महकमे की फाइलों में ही दबाया पड़ा था।
जिस तरह से विभाग के अधिकारियों ने गुपचुप यह आदेश निकाला इससे अब विभाग स्वयं ही सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया है।
Editor