देहरादून में भी NIA के छापे, इनके घर पर पड़ी रैड !!

देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में पढ़ी NIA की रेड !!

पूर्व आर्म्स डीलर के क्लेमेंट थाना क्षेत्र स्थित घर पर पड़ी रेड !!

नगर निगम देहरादून कार्यलय के नजदीक स्थित आर्म्स दूकान में भी पड़ी रेड !!

बता दें कि पिछले वर्ष भी अवैध आर्म्स तस्करी में दिल्ली पुलिस की टीम ने प्रकशित नेगी को गिरफ्तार किया था व आर्म्स शॉप को सील कर दिया था।

उसी मामले में अब परीक्षित नेगी को हिरासत में लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी, पूछताछ में जुटी NIA