देशभर के सबसे अजब गजब कारनामे अगर आपको देखने हैं तो आइए उत्तराखंड सचिवालय जहाँ एक से बढ़कर एक हास्यास्पद आदेश आपको देखने को मिल जाएंगे।
ऐसा ही एक आदेश हाल ही में सचिव सिचाई हरीश चंद्र सेमवाल द्वारा जारी किया गया है। जिसके अनुसार 30 अप्रैल 2024 को विनोद डंगवाल (अधिशासी अभियंता) के सेवानिवृत्त होने के उपरांत रिक्त हो रहे पद पर 1 साल पहले ही आदेश जारी कर राजेंद्र प्रसाद पंत को तब चार्ज / तैनाती देने की बात कही गई है।
आदेश जारी होने के बाद से ही सचिवालय व तमाम इंजीनियर संघों में चर्चाएं तेज है कि ऐसी क्या मजबूरी रही होगी कि एक साल पहले ही सचिव सिंचाई हरीश चंद्र सेमवाल को यह आदेश जारी करना पड़ा हैं।
बता दें कि अक्सर सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हो रहे पदों पर तैनाती के आदेश 1 से 2 दिन पूर्व ही जारी किए जाते हैं लेकिन उपरोक्त मामले में 1 साल पहले आदेश जारी कर पद रिजर्व करवाने का यह पहला मामला सचिवालय स्तर पर आया है।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/07/img_20230704_172845822164065209808949-698x1024.jpg)
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor