दून पुलिस ने शुरू की जनपद में थाने व चौकियों की संख्या बढ़ाने की पैरवी, यहाँ यहाँ खुल सकती है चौकियां व थाने, शासन लेगा अंतिम फैसला !!

दून पुलिस ने जनपद में थाने व चौकियों की संख्या बढ़ाने की पैरवी शुरू कर दी है। राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए देहरादून पुलिस अब जनपद में थाने व चौकियों की संख्या बढ़ाने का मन बना रही है। देहरादून पुलिस द्वारा मुख्यालय व शासन को इन नए थाने व चौकियों हेतु भेजा जा रहा है प्रस्ताव। वंही इस प्रस्ताव पर अब शासन ही अंतिम मुहर लगाएगा।

शहर क्षेत्र

प्रस्तावित चौकियों की सूची –

  • चौकी धौलास (थाना प्रेम नगर)
  • निकट महिंद्र चौक (थाना बसन्त विहार)
  • चौकी डोभाल चौक (थाना रायपुर)
  • निकट डीएसपी चौक (थाना पटेलनगर)
  • चौकी बंजारावाला (थाना पटेलनगर)

प्रस्तावित थानों की सूची –

  • थाना IT पार्क
  • थाना ISBT
  • थाना बालावाला

देहात क्षेत्र

प्रस्तावित चौकियों की सूची –

  • चौकी कस्बा (निकट पशुराम चौक- थाना ऋषिकेश)
  • चौकी छिद्दरवाला (थाना रायवाला)
  • चौकी थानो (थाना रानीपोखरी)
  • चौकी भाउवाला (थाना सेलाकुई)
  • चौकी ढकरानी (थाना विकासनगर)
  • चौकी होरोवाला (थाना सहसपुर)
  • चौकी नागथात (थाना कालसी)
  • चौकी लखवाड़ (थाना कालसी)
  • चौकी कोटी (थाना कालसी)
  • चौकी क्वासी (थाना चकराता)
  • चौकी अटाल (थाना त्यूणी)

प्रस्तावित थानों की सूची –

  • थाना लाखामण्डल