प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से देहरादून – दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
बता दें कि यह ट्रेन नियमित तौर पर 28 मई से हफ्ते के 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी।
अब सिर्फ 4 घण्टे 45 मिनट में देहरादून से दिल्ली पंहुच सकेंगे।
समय सारिणी के अनुसार यह वंदे भारत एक्सप्रेस प्रातः 7 बजे देहरादून से रवाना होगी व ठीक 11:45 पर दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम को 5:50 पर चलेगी व रात्रि में 10:35 पर देहरादून पंहुच जाएगी ।
किराया सूची
वंदे भारत दून-दिल्ली के बीच हफ्ते में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलेगी। इस ट्रेन में आठ कोच हैं। एसी चेयर कार के सात और एग्जीक्यूटिव क्लास का एक कोच है। एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री 775 रुपये में दून से दिल्ली का सफर कर पाएंगे। भोजन की सुविधा के साथ किराया 900 रुपये है। एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया बिना भोजन के 1540 और भोजन के साथ 1695 रुपये तय किया गया है
Editor