रात के अंधेरे में सुनसान सड़कों पर युवा दोपहिया पर फर्राटा भरने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात ये हैं कि कई जगह हवा से बात करती इन बाइकों की स्पीड 100 से 117 किमी प्रतिघंटा तक नापी गई है। छह दिनों में ऐसे 680 वाहनों चालकों के चालान किए गए हैं। स्मार्ट सिटी और पुलिस के सीसीटीवी कैमरों से यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि जब सब सो जाते हैं तो शहर में युवा रात के अंधेरे में बाइकों से फर्राटा भरते हैं। तेज रफ्तार इन बाइकों से चालकों और अन्य लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम के माध्यम से एक्टिवेट किया गया। छह दिनों से विभिन्न जगहों पर निगरानी की जा रही थी।
बता दें कि देहरादून में स्मार्ट सिटी कंपनी और यातायात पुलिस ने 7 स्थानों पर SVD और 35 जंक्शन पर 105 RLVD कैमरे लगाए हैं। वर्ष 2022 में इन कैमरों की मदद से रेड लाइट जंप और ओवरस्पीड में कुल 49,801 चालान किए गए थे।
घर आकर वसूला जाएगा चालान
यातायात नियम नहीं मानने वालों का देहरादून ट्रैफिक पुलिस आनलाइन चालान कर, मैसेज के साथ-साथ सीधे उनके घर पर भी चालान भेज रही है। लेकिन, अधिकांश वाहन स्वामी चालान का भुगतान नहीं कर रहे। गत वर्ष 79 प्रतिशत वाहन स्वामियों ने चालान का भुगतान नहीं किया। अब यातायात पुलिस इन वाहन स्वामियों के घर जाएगी। उनसे दोगुना चालान वसूलने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा। इस कार्य के लिए यातायात पुलिस निजी एजेंसी को हायर करने की तैयारी में है।
Editor