मसूरी शहर के मालरोड पर बुधवार शाम करीब चार बजे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर दून-मसूरी मार्ग पर गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य युवक को मामूली चोट आई है। इस हादसे की चपेट में एक स्कॉर्पियो वाहन भी आया, हालांकि इस वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने बताया कि ट्रक में मलबा भरा था। जैसे ही ट्रक उनके रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा तो सड़क धंस गई और दशकों पुरानी पुलिया भी टूट गई। इससे ट्रक दून-मसूरी मार्ग पर आकर गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक रघुवीर सिंह (52 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह ग्राम घंंडियाला जिला टिहरी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उप जिला चिकित्सालय लंढौर की प्रभारी सीएमएस डाॅक्टर मीता श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक ने दम तोड़ दिया था। इस हादसे के कारण तीन स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गए
उधर, स्कॉर्पियो स्वामी सभासद पंकज खत्री ने बताया कि जैसे ही उनका वाहन लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास पहुंचा, तभी मालरोड से ट्रक गिरकर उनके सामने आ गया। इसके कारण उनके वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और एक टायर फट गया। इस वाहन में सीपीडब्ल्यूडी के ईई, सहायक अभियंता, एक अन्य स्टाफ सवार थे जो घटना में बाल बाल बचे।
ट्रक में सवार दूसरे युवक रवि कठैत को मामूली चोट आई, जिसको उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीओ मसूरी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि हादसे के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग को बड़े वाहनों के लिए कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। देर शाम करीब सात बजे ट्रक को हटाकर मार्ग को पूरी तरह से खोल दिया गया।
Editor