मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन व जनपद स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
जिलों से लेकर सचिवालय तक कई आला अफसर को मिलने जा रही है मनपसंद तैनाती !!
इस बीच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की सचिवालय में वापसी हो गई है। अस्वस्थ होने के कारण वह लंबी छुट्टी पर थीं और पूरे 1 साल के बाद लौटी है। कयास लगाए जा रहे हैं इस फेरबदल में मनीषा पवार को फिर से अहम विभागों की कमान दी जा सकती है।
चर्चा यह भी है कि सरकार के दो मंत्री अपने विभागों के सचिवों से नाखुश है, वह कई बार मुख्यमंत्री से अपने सचिवों को बदलने की बात कह चुके हैं। फिलहाल यह निर्णय मुख्यमंत्री स्तर से होना है। जिसकी उम्मीद काफी कम है।
इस फेरबदल में देहरादून, हरिद्वार सहित बड़े छोटे 4 से 5 जनपदों के जिलाधिकारियों की कुर्सी भी हिलाई जा सकती है।
शासन में तैनात PCS से IAS बने अपर सचिवों में से कुछ को डीएम बना कर भी फील्ड में भेजा जा सकता है।
प्रोमोटी IAS अधिकारियों को जल्द ही नयी जिम्मेदारी देना इस लिए भी सरकार के लिए गले की फांस हो गया है क्योंकि अगले कुछ दिनों में 6 और PCS अधिकारी IAS पद पर प्रोमोट होने जा रहे हैं। शासन जल्द ही पूर्व में हुए प्रोमोटी अधिकारियों को जनपदों व शासन में नई जिम्मेदारी देकर, अगली पारी में प्रोमोट हो रहे अधिकारियों के लिए जगह बनाएगा।
वंही शासन के 4 सचिव भी करीब एक महीने के मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी जा रहे हैं। सचिव आर राजेश कुमार, विनोद सुमन, चंद्रेश कुमार यादव व सुरेंद्र नारायण पांडे 8 मई से 2 जून तक ट्रेनिंग में LBSNAA रहेंगे।
Editor