- एसएसपी डीआईजी देहरादून के आदेशों को कौन दिखा रहा है ठेंगा ?
- किसके आदेशों पर हो रहा है अवैध खनन का खुला खेल ?
- क्या खनन माफियाओं के बीच खत्म हो चुका है पुलिस का डर ?
मंगलवार देर रात ढकरानी स्थित जमुना नदी में खनन के लिए ट्रकों की लाइन देखकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
वंही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर नदी में खनन के लिए उतारे सभी ट्रक हिमाचल प्रदेश की ओर भाग गए। क्या पुलिस के पंहुचने की सूचना पहले से ही खनन माफियाओं तक पंहुच रही है ?
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सारे ट्रक नदी से निकल गए थे, उन्होंने बताया कि ढकरानी में यमुना नदी को जाने वाले रास्ते पर जेसीबी लगाकर खाई खुदाई जा रही है। इससे अवैध खनन करने वालों पर रोक लगाई जा सके।
विकासनगर व ढकरानी स्थित ग्रामवासियों का कहना है कि कुछ दिनों से खनन माफियाओं के हौसले दुलन्द हुए हैं रात तो छोड़िए ट्रक – ट्रैक्टर दिनदहाड़े भी खनन का माल भर शहर के बीचों बीच भी घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
Editor