केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग अब पूरी तरह आनलाइन होगी। अभी तक जीएमवीएन हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग करता था, जिसमें 70 प्रतिशत टिकट आनलाइन और 30 प्रतिशत टिकट काउंटर से आफलाइन बुक किए जाते थे।
प्रदेश सरकार ने जीएमवीएन से अब यह काम हटाकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) को सौंप दिया है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये 70 प्रतिशत टिकट सामान्य रूप से आनलाइन बुक किए जाएंगे, वहीं 30 प्रतिशत टिकट तत्काल श्रेणी के होंगे, जिनकी बुकिंग आन द स्पाट होगी। इससे टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी। साथ ही यात्रियों सुविधा भी रहेगी।
केदारनाथ धाम के लिए तीन जगह गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेलीसेवा का संचालन होता है। तत्काल श्रेणी में हेली टिकट लेने वाले यात्रियों को इन हेलीपैड पर पहुंचना होगा। यात्रा वाले दिन उन्हें ये टिकट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे।

Editor