उत्तराखंड पुलिस महकमे को मिला एक और आईपीएस अधिकारी !!
2018 बैच के बंगाल कैडर के पुलिस अधिकारी अजय गणपति कुंभार ने बदलवाया अपना कैडर
बता दें कि आईपीएस अजय गणपति कुंभार की शादी उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रेखा यादव से होने के उपरांत उनके कैडर में बदलाव किया गया है !!
वंही आदेश जारी होने के पश्चात पुलिस महकमे में चर्चा होनी लाजमी थी। 2018 व निचले बैच के सभी आईपीएस अधिकारियों को मानो एक और कंपीटीटर मिल गया है। बता दें कि आने वाले दिनों में जनपद में पोस्टिंग पाने की होड़ में एक नाम और जुड़ गया है।


Editor