पुलिस ने 12 मार्च के श्रीझंडाजी आरोहण में भीड़ का अनुमान लगाते हुए ट्रैफिक प्लान बना लिया है। तिलक रोड से तालाब और सहारनपुर चौक से श्रीदरबार साहिब की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि पीपलमंडी चौक-हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजा जाएगा। कांवली रोड, गुरुराम स्कूल रोड से श्रीदरबार साहिब की ओर भी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। श्रीझंडाजी आरोहण के समय बैंड बाजार की ओर से श्रीदरबार साहिब की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, ये जीरो जोन रहेगा।

यहां लगेंगे बैरियर, पार्किंग का भी इंतजाम श्रीझंडाजी आरोहण के दौरान सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनी गेट, मोची गली, तालाब के चारों ओर, भंडारीबाग चौक पर बैरियर लगाए जाएंगे और किसी भी प्रकार के वाहन आवाजाही नहीं करेंगे। मातावाला बाग से संगतों के वाहनों को भंडारीबाग और बॉम्बे बाग के पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जाएगा। हिमाचल-हरियाणा के वाहन सिंहनीवाला-नयागांव-शिमला बाईपास चौक-मातावाला बाग से पार्किंग स्थल पर आएंगे।
पंजाब-यूपी के वाहन आशारोड़ी होकर शिमला बाईपास चौक से मातावाला बाग पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे। हरिद्वार रोड से आने वाले वाहन रिस्पना-कारगी चौक से भंडारीबाग पार्किंग स्थल आएंगे। बॉम्बे बाग, झंडा ग्राउंड, विराट पार्किंग और हिंदू नेशनल स्कूल में पार्किंग बनाई गई है।

Editor