राजभवन ने शुरू की वसंतोत्सव की तैयारियां, इस दिन से शुरू होगा तीन दिवसीय आयोजन !!

राजभवन में इस बार 3 से 5 मार्च तक वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में लोगों को फूलों का संसार दिखने को मिलेगा। उद्यान विभाग की ओर से 158 प्रजातियों के रंग बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

हर साल राजभवन में उद्यान विभाग के माध्यम से वसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार 158 प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता, रूफ गार्डनिंग प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। वसंतोत्सव में शहद के संबंधित उत्पादाें को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा ने बताया कि तैयारियां शुरू की गई है। पहली बार वसंतोत्सव तीन दिन तक चलेगा। इससे पहले दो दिन का होता था।

इस वर्ष फूलों की प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न प्रकार के सजावटी गमलों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी, ताकि गमले बनाने वाले कारीगरों व छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल सके। इसमें 8 इंच, 10 इंच और 12 इंच के गमलों की तीन श्रेणियों में प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

बता दें कि हर वर्ष वसंत उत्सव के माध्यम से उत्तराखण्ड में फ्लोरीकल्चर व ऐरोमेटिक पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाता है।