दून में घरों के सफाई यूजर चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की तैयारी है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के बदले लिए जा रहे यूजर चार्ज को लेकर नगर निगम में शनिवार को सफाई शुल्क निर्धारण समिति ने यह सिफारिश की। दो फरवरी को होने जा रही बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव आएगा। यदि इसे मंजूरी मिली तो आम लोगों को 20 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
शनिवार को इस समिति ने एक परिवार से हर महीने लिए जा रहे 50 रुपये को बढ़ाकर 70 रुपये करने की संस्तुति की। इसके अलावा हाउसिंग सोसायटी, होटल, दुकान, अस्पताल, स्कूल, मेगा स्टोर और शॉपिंग मॉल को भी अनिवार्य रूप से शुल्क देना होगा। इसे लेकर चर्चा हुई कि नगर निगम की आय सीमित होती रही है। इधर, मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि यह प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इस बैठक में समिति के सदस्य नेता प्रतिपक्ष डॉ. विजेंद्र पाल सिंह, पार्षद अमिता सिंह, भूपेंद्र कठैत, रमेश कुमार मंगू और सुखबीर सिंह बुटोला मौजूद रहे।
इनके लिए तय किया गया यूजर चार्ज
श्रेणी — रुपये — (प्रतिमाह)
- 40 फ्लैट तक हाउसिंग सोसायटी दो हजार
- 40 से सौ फ्लैट तक हाउसिंग सोसायटी पांच हजार
- 100 से ज्यादा फ्लैट हाउसिंग सोसायटी 10 हजार
- होटल 20 बेड तक संख्या वाले एक हजार
- होटल 40 बेड तक संख्या वाले ढाई हजार
- फाइव स्टार श्रेणी वाले होटल 10 हजार
- बोर्डिंग स्कूलों के लिए दो हजार
- डे-स्कूलों के लिए 500
- अस्पताल 20 बेड तक संख्या वाले 800
- अस्पताल 21 से 50 बेड तक 1500
- अस्पताल 50 से अधिक बेड 5000
- छोटी दुकानों के लिए 100
- बड़ी दुकानों के लिए 500
- मेगा स्टोर के लिए दो हजार
- शॉपिंग मॉल के लिए 10 हजार
Editor