उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 धामों के कपाट खुलने की तिथियां निम्नवत तय होगी।
(1) श्री बदरीनाथ धाम- कपाट खुलने की तिथि 26 जनवरी बसंत पंचमी पूर्वाह्न राजमहल नरेन्द्र नगर ( टिहरी) में तय होगी।
(2) श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ ( रूद्रप्रयाग) में तय होगी।
(3) श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलेंगे इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। श्री गंगोत्री मंदिर समिति तथा श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा दोनो धामों के कपाट खुलने की तिथि तथा समय की घोषणा की जायेगी।
Editor