योगगुरु रामदेव के मीम बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में कनखल पुलिस ने योगगुरु के शिष्य की शिकायत पर एक कार्टूनिस्ट और एक पत्रकार के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप मुकदमा दर्ज किया है। योगगुरु के शिष्य रमन पंवार निवासी कनखल ने शिकायत में बताया कि उसकी आस्था योगगुरु में है।
आरोप है कि हेमंत मालविया नाम के एक कार्टूनिस्ट ने योगगुरु के भद्दे पोस्टर बनाकर बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल किया है। आरोप लगाया गया है कि हिंदी फिल्म पठान के बेशर्म रंग के गाने की तस्वीरों पर स्वामी रामदेव की फोटो एडिट करके लगा दी गई। व उन भद्दे पोस्टर को खुद को पत्रकार बताने वाले गजेंद्र रावत निवासी सी-120 नेहरू कलोनी देहरादून ने शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आरोप है कि इस तरह से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं और योगगुरु की छवि को नुकसान पहुंचा है।
लिखित तहरीर के अनुसार दोनों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का कार्य किया है। आरोप है कि देशभर में बाबा रामदेव के अनुयायी भी इस तरह के मीम से काफी आहत हैं। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा किया।

Editor