आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं। जिस क्रम में जनपद देहरादून में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही हैं । मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं।
जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रबन्धन और दुर्घटना की जांच के लिए प्रद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करके सुरक्षा में सुधार किये जाने हेतु जनपद में नई पहल के तहत अक्षय कोड़े, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा अपने निर्देशन में दुर्घटना जांच इकाई (Crash Investigation Cell) का गठन किया गया है।
उक्त Cell में SI – 01, HC- 01, Constable -05, Lady Constable – 01 को तैनात किया गया है । इसका नेतृत्व SI प्रकाश चंद्र करेंगे जिनका यातायात तथा फॉरेंसिक में विशेष अनुभव है।
दुर्घटना जांच इकाई (Crash Investigation Cell) में तैनात कर्मियों द्वारा जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर निम्न कार्य किया जाएगा –
- प्रत्येक दुर्घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न व्यक्ति और अवसंरचनात्मक वाहन सम्बन्धी कारकों को पकडने की कार्यवाही ।
- चैकिंग कार्यवाही के दौरान वाहनों की RC व चैसिस नम्बर आदि संबंधित दस्तावेजों के अनियमितता की जांच की जायेगी ।
- सडक दुर्घटनाओं के अभियोगो से सम्बन्धित कार्यवाही हेतु संबंधित थानों के विवेचको से समन्वय स्थापित कर स-समय MACT की रिपोर्ट मा0 न्यायालय को प्रेषित करवाना ।
- सडक दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्तियों (Good Samaritan) को चिन्हित कर उनकी पुरस्कृत किए जाने हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को समय से प्रेषित करना ।
- सडक दुर्घटनाओं के कारणो की जांच कर सम्बन्धित को रिपोर्ट प्रेषित करना ।
- i- RAD एप्प में सडक दुर्घटनाओं का विवरण अध्यावधिक करना ।
बता दें कि अक्सर पुलिस अन्य कार्यो में व्यस्त होने के कारण रोड एक्सीडेंट में सिर्फ FIR लिखने तक ही सीमित रहती है। इस इकाई के माध्यम से सीनियर ऑफिसर द्वारा हर एक एक्सीडेंट पर नजर रखी जाएगी, उसकीं जांच होगी तथा उक्त जगह या कारणों से फिर दुर्घटना ना हो इसलिए कदम उठाए जाएंगे।

Editor

